उत्तराखंड में निर्माणाधीन सड़क धंसी, तीन लोग दबे, एक की मौत दो घायल

खबरें शेयर करें

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. डीनापानी क्षेत्र के मैचोड़ गांव सड़क निर्माण कार्य के दौरान भारी मलबा खिसकने से बड़ी दुर्घटना हो गई. वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल अल्मोड़ा में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मैचोड़ गांव के निकट सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान मजदूर सामान्य तरीके से कार्य कर रहे थे, तभी अचानक ऊपरी हिस्से से भारी मलबा ढहकर नीचे आ गिरा और तीनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए. देखते ही देखते सभी मलबे के ढेर में दब गए.

आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना मिलते ही क्षेत्र में मौजूद एसडीआरएफ की टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने पहले दो मजदूरों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला, जबकि तीसरा मजदूर मलबे के सबसे निचले हिस्से में दबा था, जिसे निकालने में काफी समय और मेहनत लगी. घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मिलकर राहत कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया. तीसरे मजदूर को निकालने में काफी समय लगा, तब तक उसकी मौत हो गई थी.

See also  राज्यपाल गुरमीत सिंह की आध्यात्मिक यात्रा, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के किए दर्शन। ..