जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने रुद्रपुर सहित खटीमा, सितारगंज, किच्छा और गदरपुर के करीब 25 अस्पतालों को नोटिस भेजा है। नोटिस के मुताबिक सभी अस्पतालों को लाइसेंस सहित डायग्नोसिस और अस्पताल में संचालित मेडिकल से जुड़े दस्तावेज दिखाने को कहा है। नोटिस भेजे गए अस्पतालों ने व्यावसायिक लाइसेंस नहीं लिया है।,…..

दो हफ्ते पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों को चिह्नित किया था। अधिकारियों के मुताबिक सभी अस्पतालों को नोटिस भेजकर तय समय पर सीएमओ दफ्तर में लाइसेंस जमा करने को कहा हैं। इनमें से संचालित 12 अस्पतालों में न तो मानक पूरे पाए गए है न ही लाइसेंस लिया गया है। कई अस्पतालों ने लाइसेंस रिनुअल नहीं कराया है।,…
पांच अस्पताल बेसमेंट में संचालित मिले जबकि मरीजों के भर्ती वार्ड भी बेसमेंट में बने है। इन अस्पतालों के पास लाइसेंस और फायर एनओसी नहीं थी। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि इन अस्पतालों को नोटिस भेजा है और उन्हें लाइसेंस दिखाने के लिए कहा है। अगर वे लाइसेंस नहीं दिखा पाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।,….
