महुआखेड़ा गंज स्थित अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य नित्यानंद मिश्रा पर दंबगों ने हमलाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।,…

प्रभारी प्रधानाचार्य नित्यानंद मिश्रा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 18 नवंबर को गोलू उर्फ राजेंद्र, मनोज व राजू अपने अन्य साथी के साथ जबरन कॉलेज का मुख्य गेट खुलवाकर अंदर घुस आए। उस वक्त संगीत शिक्षक मयूर छात्रों को संगीत की शिक्षा दे रहे थे।,….
आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके साथ अभद्रता कर हाथापाई की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में उनका चश्मा टूट गया और आंख पर चोट लग गई। इसके बाद हमलावर शिक्षक कृष्ण मुरारी यादव को धक्का देते हुए कॉलेज से चले गए।,….
बताया कि इस घटना के दूसरे दिन कुछ छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और बताया कि हमलावर लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं, उनसे समझौता कर लें। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।,….
