रुद्रपुर ला रहा था असलहों की खेप, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,

खबरें शेयर करें

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पिस्टल, बंदूक और कारतूस बरामद किया है. आरोपी का संबंध पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से रहा है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

उत्तराखंड एसटीएफ और उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार को किया है. आरोपी से 4 अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल और मैगजीन (32 बोर), 1 अवैध बंदूक डबल बैरल (12 बोर इंडियन ऑडिनेंस), 30 कारतूस (12 बोर), 10 कारतूस (32 बोर) समेत 1 बाइक बरामद की है.

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी का संबंध वर्ष 2016 में पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से रहा है. जिसमें आरोपी द्वारा नाभा जेल ब्रेक के आरोपियों कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराए गए थे, जिनका प्रयोग जेल ब्रेक में हुआ था. आरोपी उस मामले में साढ़े 6 साल पटियाला जेल में बंद रहा. एनआईए द्वारा वर्ष 2023 में उसकी गनहाउस में रेड की गई थी, जिसमें एनआईए दोनों भाइयों को पकड़कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी.

पुलिस के मुताबिक, टीम एक महीने से क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध असलहे सप्लाई होने के मामले में रेकी कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध असलहे सप्लाई होने जा रहे हैं. जिस पर टीम ने क्षेत्र में काशीपुर फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक में संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. शक होने पर जब टीम ने बाइक चालक को रोककर तलाशी ली तो आरोपी से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद हुए.

See also  अश्लील वीडियो वायरल प्रकरण में पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 नाबालिगों समेत 11 पर कार्रवाई। ..