नैनीताल के भीमताल के खन्स्यु क्षेत्र में एक गंभीर घटना में कुमाऊं एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की. इस घटना में एसटीएफ का एक सिपाही और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए. दोनों घायलों को गोली लगी है. फायरिंग में सिपाही को ज्यादा चोट लगी है. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही का हालचाल जाना और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली,…

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार दोपहर कुमाऊं एसटीएफ की टीम तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने भीमताल के खन्स्यु गई थी. लेकिन बदमाशों ने अचानक एसटीएफ पर हमला करते हुए फायरिंग कर दी. घटना में एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया और एक स्थानीय निवासी गोली लगने से घायल हो गए. दोनों घायलों को हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है,….
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया. घायल एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया के पेट में गोली लगी है. डॉक्टर सिपाही का ऑपरेशन कर रहे हैं. जबकि दूसरे शख्स को गोली छूकर निकली है. जिससे मामूली खरोच आई है. घटना के बाद फायरिंग वाले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटना को लेकर जानकारी दी है,….
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसटीएफ की टीम वन्यजीव की तस्करी और नशे की खेप के लिए दबिश देने गई हुई थी. तभी तस्करों को टीम पर शक हो गया. इस दौरान तस्कर द्वारा फायर झोंक दिया गया. सिपाही के पेट के आसपास गोली लगी है. एसटीएफ एसएसपी समेत सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घायल सिपाही का इलाज किया जा रहा है, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं,…
