कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच शुक्रवार सुबह महापौर विकास शर्मा ने नियमित मॉर्निंग वॉक के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर नगर निगम द्वारा किए गए शीतकालीन इंतजामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम की ओर से जलाए जा रहे अलावों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद नागरिकों से संवाद कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया।

महापौर विकास शर्मा ने मॉर्निंग वॉक के बाद मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पहुंचकर वहां लगाए गए अलाव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अलाव ताप रहे आम नागरिकों, दुकानदारों एवं राहगीरों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं तथा ठंड के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की। महापौर ने नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सुबह-शाम आवश्यक सावधानी बरतने और विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों एवं जरूरतमंदों का ध्यान रखने का संदेश दिया।
महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड एवं भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है, ताकि ठंड से आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अलाव व्यवस्था निरंतर एवं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी स्थान पर लापरवाही न हो।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में नागरिकों से सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
महापौर ने कहा कि शीत ऋतु में नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति एवं सार्वजनिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ठंड के इस मौसम में किसी भी नागरिक को परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध है।
