नैनीताल जिले के कालाढूंगी–नैनीताल बजून मार्ग पर दो कारों की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ, जब एक कार सड़क किनारे रुकी हुई थी. तभी पीछे से दूसरी कार आकर टकरा गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है,…

महिला को उल्टी आने पर रुकी थी गाड़ी: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार में सवार झारखंड निवासी महिला को अचानक उल्टी आ गई. जिस पर कार को सड़क किनारे रोका गया. जिसके बाद महिला कार से उतरकर सड़क किनारे उल्टी कर रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरी कार ने नियंत्रण खो दिया और दोनों कारों में जोरदार टक्कर हो गई,…
हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल: टक्कर लगते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और चलने-फिरने में असमर्थ हो गईं. वहीं, सड़क से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता पवन जाटव ने मानवीय पहल करते हुए मौके पर ही एक अन्य वाहन रुकवाया और घायल महिला को तत्काल राजकीय बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल पहुंचाया,….
महिला को हायर सेंटर किया गया रेफर: बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, हादसे में एक युवक को हल्की चोटें आई हैं. जबकि, अन्य चार घायलों को मामूली चोटें होने की सूचना है,…
“एक महिला पर्यटक सड़क किनारे खड़ी होकर उल्टियां कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले एक अन्य कार को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर पलट गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं.“- पवन जाटव, स्थानीय निवासी
वहीं, बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया जिस महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, उसके सिर, हाथ, पांव में गंभीर चोट है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है,….
