उत्तराखंड में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को नए साल की शुरुआत में महंगी बिजली का झटका लगा है। ऊर्जा निगम ने जनवरी माह के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत उपभोक्ताओं से 10 पैसे से लेकर 43 पैसे प्रति यूनिट तक अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा,….
ऊर्जा निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीपीएल और स्नो बाउंड क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर सबसे कम भार डाला गया है। इन उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणियों में ज्यादा बढ़ोतरी की गई है,…
घरेलू उपभोक्ताओं को 28 पैसे और व्यावसायिक (कमर्शियल) उपभोक्ताओं को 40 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देना होगा। सरकारी संस्थानों पर 38 पैसे और निजी ट्यूबवेल उपभोक्ताओं पर 12 पैसे प्रति यूनिट का भार बढ़ाया गया है,…
कृषि आधारित कनेक्शनों में 25 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 17 पैसे, 25 से 75 किलोवाट तक 19 पैसे और 75 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले कनेक्शनों पर 20 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। एलटी और एचटी इंडस्ट्री को 38 पैसे प्रति यूनिट भुगतान करना होगा,…
मिक्स्ड लोड, रेलवे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन उपभोक्ताओं को 35 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देना होगा, जबकि निर्माण कार्यों के लिए लिए जाने वाले अस्थायी कनेक्शनों पर सबसे अधिक 43 पैसे प्रति यूनिट का भार पड़ेगा। बढ़ी हुई दरों के आदेश चीफ इंजीनियर (कमर्शियल) एन.एस. बिष्ट द्वारा जारी किए गए हैं,…
