विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ और केदारनाथ धाम समेत बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीनस्थ आने वाले सभी मंदिरों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके लिए मंदिर समिति की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. यह बात बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कही है,…

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा सर्वोपरि है. केदारखंड से लेकर मानसखंड तक स्थापित मंदिर श्रृंखला में परंपरागत रूप से गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहा है, लेकिन गैर बीजेपी सरकारों के समय परंपराओं का उल्लंघन होता रहा है. ऐसे में परंपराओं का विधिवत अनुपालन सुनिश्चित हो सके, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे,…
हेमंत द्विवेदी ने की सीएम धामी की तारीफ: बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध मजारों को हटाने की कार्रवाई स्वागत योग्य कदम है. यह कदम उत्तराखंड की धार्मिक अस्मिता, सांस्कृतिक विरासत के साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम साबित हुआ है,….
इसके अलावा यूसीसी लागू होने, कठोर नकल विरोधी कानून समेत, अंकिता भंडारी केस में सीबीआई जांच की संस्तुति से जनमानस का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. उनका मानना है कि राज्य सरकार और मंदिर समिति के समन्वय से देवभूमि की पवित्रता एवं परंपराओं की रक्षा और अधिक प्रभावी ढंग से की जा सकेगी. इसके लिए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति प्रभावी कदम उठाने जा रही है,…
बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीनस्थ करीब 47 मंदिर आते हैं. जिसमें प्रमुख मंदिरों में तुंगनाथ, ब्रह्मकपाल, भविष्य बदरी, नरसिंह मंदिर, ध्यानबदरी, श्री मद्महेश्वर, योगबदरी, आदि केदारेश्वर समेत 47 मंदिर शामिल हैं,….
हरिद्वार में गैर हिंदू के प्रवेश पर रोक की मांग तेज: बता दें कि पहले से ही हरिद्वार के हरकी पैड़ी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर गैर हिंदू के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठती रही है. बकायदा इसके लिए हरिद्वार नगर निगम के साल 1916 के बायलॉज का हवाला दिया जाता है. यह बायलॉज ब्रिटिश काल से चला आ रहा है. जिसके आधार पर गंगा सभा से लेकर तमाम हिंदूवादी लोग र हिंदू के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं,…
