उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया गया है। उत्तर प्रदेश में दलित नेता के रूप में स्थापित हो रहे चंद्रशेखर आजाद ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं चंद्रशेखर आजाद ने अपना उप नाम रावण से बदलकर आजाद कर लिया है। चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती तथा चंद्रशेखर आजाद के बीच 36 का आंकड़ा है।

चंद्रशेखर आजाद का बड़ा आरोप बोले भाजपा से डर गई है मायावती
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे चंद्रशेखर रावण ने मायावती को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मायावती का कोई बड़ा राज भाजपा के पास मौजूद है। उसी राज के खुलासे के डर से मायावती भाजपा से डर गई है। उन्होंने कहा कि जब पूरे उत्तर प्रदेश में दलित समाज का उत्पीडऩ हो रहा है तब मायावती भाजपा की तारीफ कर रही है। भाजपा की तारीफ करने का एक ही मतलब हो सकता है कि मायावती भाजपा से डरी हुई है। उन्होंने साफ–साफ कहा है कि भाजपा तो सभी को डराती है, किन्तु ना जाने ऐसा कौन सा राज छिपा हुआ जिसके कारण मायावती भाजपा से डर गई है।
देश में जाति पूछकर मारा जा रहा है दलितों को
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद ने एक के बाद एक बड़े आरोप लगाए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश के सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि देश का माहौल आज किसी से छिपा नहीं है। देश में जाति पूछकर दलितों को मारा जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सीजेआई….. पर जूता फेंका गया। यह जूता पूरे दलित और पिछड़े समाज पर पड़ा है। रायबरेली की घटना का जिक्र करते हए कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को मारने वाले हंसकर कह रहे थे कि वे किनके लोग हैं। इससे साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में दलितों की हैसियत क्या है। यहां दलित सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन इससे समाज डरने तथा बंटने वाला नहीं है।
