पटाखा व्यापारियों पर छापा, 13 लाख रुपये की कर वसूली

खबरें शेयर करें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्य कर विभाग ने त्योहारी सीजन में जीएसटी चोरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के पटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर व्यापक छापेमारी की। विभागीय जांच में भारी अनियमितताएं और कर चोरी के संकेत सामने आने पर मौके पर ही व्यापारियों से ₹13 लाख का राजस्व वसूला गया।
राज्य कर आयुक्त सोनिका सिंह के निर्देशों पर अपर आयुक्त राकेश वर्मा (कुमाऊं जोन, रुद्रपुर) और संयुक्त आयुक्त (एसआईबी/प्रवर्तन) रोशन लाल के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने हल्द्वानी क्षेत्र में एक साथ छापेमारी अभियान चलाते हुए दो प्रमुख फर्मों के दस्तावेज़, स्टॉक और जीएसटी इनवॉइस की गहन जांच की।
जांच के दौरान वास्तविक स्टॉक और रिकॉर्ड में स्पष्ट अंतर पाए जाने पर विभाग ने तत्काल टैक्स की वसूली करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी। संयुक्त आयुक्त रोशन लाल ने कहा कि विभाग मुख्यमंत्री धामी की जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती से अमल कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों में व्यापार की आड़ में कर चोरी करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
विभाग आगामी दिनों में हल्द्वानी और आसपास के अन्य व्यापारिक क्षेत्रों में भी ऐसे ही सघन निरीक्षण अभियान चलाएगा। इस विशेष अभियान में राज्य कर विभाग के 10 से अधिक अधिकारी शामिल रहे, जिनमें डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर दीपक कुमार, हितेश पंत, सूरज सिंह, उज्जवल डालाकोटी और राज्य कर अधिकारी प्रशांत शुक्ला, आरुषि, आकाश, राम रहेश व तनुजा प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
See also  90 घरों पर चलेगा बुलडोजर! हंगामे की आशंका, पुलिस अलर्ट,