विधायक शिव अरोड़ा के मेयर विकास शर्मा की बनी सहमति 120 फुट चौड़ा होगा काशीपुर बाईपास

खबरें शेयर करें
बहुप्रतीक्षित काशीपुर बाईपास अब 120 फिट चौड़ा बनेगा
डिवाइडर के दोनों ओर 60 फुट चौड़ी सड़क बनना तय हुआ है। विधायक शिव अरोरा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में जो व्यापारी उजाड़े जाएंगे उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।
विधायक ने बताया कि अब शीघ्र ही काशीपुर बाईपास रोड के चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। वर्ष 2026 तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। बताया कि जिला प्रशासन और मेयर विकास शर्मा के साथ सहमति बन चुकी है।
बताया कि काशीपुर बाईपास के चौड़ीकरण के लिए पूर्व में धनराशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में खुद लिखकर दिया कि बाईपास चौड़ीकरण की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्वीकृत धनराशि किसी स्वार्थ वश वापस करा दी। विधायक शिव ने दोबारा प्रोजेक्ट मंजूर कराया है। अब हर हाल में काशीपुर बाईपास रोड का चौड़ीकरण होगा।
See also  हरक की ललकार, मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं त्रिवेंद्र,