जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर में कई वारदातों को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों संग फरार था। रुद्रपुर पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। इसी बीच अमरोहा के गजरौला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹15,000 नकद और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।

