555 बीड़ी के मालिक को बेटे ने मारी गोली, फिर खुद की कनपटी पर किया फायर, दोनों की मौत

खबरें शेयर करें

मथुरा के कारोबारी और मशहूर बीड़ी ब्रांड ‘दिनेश-555’ के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक ये हत्या उनके बेटे नरेश अग्रवाल ने की और फिर उसने अपनी कनपटी में गोली मारकर खुद भी जान दे दी. हत्या में .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया, जो लाइसेंसी हथियार था.

 

बेटे ने पिता को क्यों मार डाला?

पुलिस के मुताबिक 75 साल के सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ गौरा नगर कॉलोनी में रहते थे. 31 अक्टूबर की रात उनका बेटे से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. परिवार के सदस्यों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 31 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे बेटा नरेश घर में बैठकर शराब पी रहा था. पिता ने उसकी इस हरकत का विरोध किया.

 

इसके बाद बाप-बेटे के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नरेश ने पिता पर गोली चला दी. शक है कि इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.गोली की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में आए. उन्होंने देखा कि घर में बने मंदिर वाले कमरे के पास बाप और बेटा, दोनों खून से लथपथ पड़े थे. उन्हें तुरंत रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर जानकारी देते हुए सर्किल ऑफिसर, सदर (CO Sadar) संदीप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं. साथ ही टीम को वो लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है जिससे फायर हुआ है. सीओ ने आगे बताया,

See also  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अफीम के साथ एक गिरफ्तार,पुलिस एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई।।