सावधान! हल्द्वानी के इस इलाके में बेखौफ घूम रहा गुलदार,सतर्क रहे. .

खबरें शेयर करें

उत्तराखंड में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन तमाम क्षेत्रों से गुलदार के धमक की खबर सामने आती रहती है. यहां तक कि गुलदार के हमले में कई लोगों की जान तक जा चुकी है. इसके बावजूद वन विभाग वादे और दावे करते नजर आता है. वहीं ताजा घटना हल्द्वानी के लालकुआं से सामने आई है, यहां गुलदार की दस्तक से लोग खौफ में हैं. साथ ही वन कर्मियों द्वारा मुनादी करा कर लोगों को सचेत किया जा रहा है.

गुलदार की चहलकदमी से दहशत में लोग: गौर हो कि लालकुआं के बच्ची धर्मा ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार (तेंदुआ) दिखाई देने से ग्रामीण खौफजदा हैं. गुलदार की चहलकदमी की सूचना पर वन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. साथ ही क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है, इसके अलावा अंधेरे में ग्रामीणों से अकेले बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है.

वन विभाग ने बढ़ाई गश्त: लालकुआं कोतवाली के बच्ची धर्मा क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी ने ग्रामीणों की नीद उड़ाई हुई है. बीते देर शाम गांव के पास सड़क किनारे एक गुलदार के दिखाई देने से हड़कंप मचा हुआ है. जिस कारण ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है. जानकारी के मुताबिक देर सायं साढ़े सात बजे ग्रामीण क्षेत्र बच्ची धर्मा में कुछ लोग सड़क से गुजर रहे थे, तभी कुछ लोगों की नजर सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढेर में बैठे गुलदार पर पड़ी. ग्रामीण क्षेत्र में वन्य जीव के दिखाई देने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए.

See also  नैनीताल के रातीघाट के पास हुआ बड़ा हादसा,शिक्षकों की कार,गिरी खाई में तीन की गई जान

लोगों ने बनाया गुलदार का वीडियो: इस दौरान किसी एक व्यक्ति ने मिट्टी के ढेर में बैठे गुलदार का वीडियो बना लिया. साथ ही मामले की सूचना वन विभाग टीम को दी गई. जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक तेंदुआ भाग चुका था. हालांकि वन विभाग ने ऐतिहातन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. साथ ही ग्रामीणों से अंधेरे में अकेले ना जाने की अपील की जा रही है.