सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने शहर के विभिन्न वार्डों में छठ घाटों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और स्वयं पूजा-अर्चना कर छठ मईया से नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
महापौर ने इस अवसर पर रविन्द्र नगर में पूर्वांचल समाज समिति की ओर से आयोजित छठ पूजा महोत्सव सहित अन्य स्थानों पर भी छठ पूजा महोत्सवों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्हें पूर्वांचल समाज की ओर से शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि छठ पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि यह प्रकृति, जल और सूर्य के संरक्षण का सशक्त संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा जैसे पावन पर्व समाज में स्वच्छता, अनुशासन और एकता का संदेश देते हैं। हमारे सभी पर्व हमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की प्रेरणा देते हैं और छठ पूजा तो नदियों, सूर्य और पर्यावरण के संरक्षण की भावना का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
महापौर ने कहा कि नगर निगम ने इस बार छठ पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए विशेष तैयारियां कीं। घाटों की सजावट, प्रकाश व्यवस्था, पानी की आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को लेकर निगम की टीम दिन-रात सक्रिय रही। उन्होंने स्वयं कई घाटों पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया और पूजा वेदी तैयार करने में सहभागिता की। यह सब छठ मईया के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।
महापौर ने कहा कि छठ तीन दिनों तक चलने वाला आस्था और विश्वास का महापर्व है, जिसमें हर ओर श्रद्धा और समर्पण का वातावरण दिखाई देता है। उन्होंने कहा मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूं कि वे हमारे शहर पर अपनी कृपा बनाये रखें और सभी घरों में खुशहाली लायें। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार प्रदेश के हर लोक पर्व को पूरे उत्साह के साथ मना रही है। मुख्यमंत्री धामी सबका ध्यान रखते हैं।
उन्होंने पूर्वांचल समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए छठ पूजा पर राजकीय अवकाश की घोषणा कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। महापौर ने कहा कि आज उत्तराखण्ड कौमी एकता का गुलदस्ता बन चुका है, जहां हर धर्म, जाति और समाज के लोग मिलजुलकर पर्व मनाते हैं। इससे भाईचारे को मजबूती मिलती है और समाज में समरसता का वातावरण बनता है।
इस अवसर पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, पार्षद विजय जग्गा, धीरेन्द्र मिश्रा, डा. प्रेमलता सिंह, संजय ठुकराल, पार्षद पवन राणा, विष्णु सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी उपस्थित रहे।
