मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में उमड़ी भीड़, ठंड पर भारी पड़ रही श्रद्धा

खबरें शेयर करें

आज मकर संक्रांति पर्व का स्नान है. सवेरे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. ब्रह्ममुहूर्त से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ स्नान कर रहे हैं,….

कड़कड़ाती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. श्रद्धा ठंड पर भारी दिखाई पड़ रही है. घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और दान पुण्य कर पुण्य लाभ कमाया और सुख समृद्धि की कामना भी की,…

स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हरकी पैड़ी और आसपास के मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. सभी सेक्टर और जोनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल ऑफिसर की तैनाती की गई है,..

पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पीएसी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते की तैनाती भी की गई है. साथ सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की जा रही रही है. घाटों पर गोताखोरों और जल पुलिस की टीमें मुस्तैद हैं, जबकि आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा शिविर, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई,..,.

एक दिन पहले ही डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्नान पर्व की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग कर ड्यूटी पॉइंट्स की जानकारी दी थी. आज हरकी पैड़ी के मालवीय घाट, भीमगौड़ा और आसपास के प्रमुख घाटों पर लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहेगा,..

See also  रुद्रपुर के गोल्ज्यू मंदिर में बनेगा सामुदायिक भवन, मेयर विकास शर्मा ने किया शिलान्यास

माना जाता है कि आज के दिन खिचड़ी, गुड़ से बनी मिठाई, तिल, गर्म वस्तुओं का दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही गंगा स्नान और भगवान सूर्य को जल अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं भी सिद्ध होती हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड के आसपास के उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा समेत तमाम राज्यों के श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान कर पुण्यलाभ कमा रहे हैं,….