बच्चे से सिगरेट मंगवाने का विरोध करना पड़ा महंगा, दुकानदार भाइयों ने मां-बेटे को बाल पकड़कर पीटा। ..

खबरें शेयर करें

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एक महिला ने बच्चे से सिगरेट मंगवाने का विरोध किया, जिसके बाद दुकानदार भाइयों ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की। महिला का बेटा चाउमीन लेने गया था, लेकिन उसे सिगरेट लाने के लिए कहा गया। विरोध करने पर दुकानदारों ने गाली-गलौज की और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।. …

पुलिस के अनुसार, गणेश गार्डर गली नंबर तीन ट्रांजिट कैंप निवासी सोनू देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम उसका पुत्र कृष्णा गिरी चाउमीन लेने के लिए दुकान पर गया था। काफी देर होने के बाद भी जब वह नहीं आया तो वह भी दुकान पर पहुंच गई। जहां उसने दुकान स्वामी अमित भगत से पूछा की उसका पुत्र कृष्णा गिरी कहा हैं तो उसने बताया कि वह उसके भाई सुमित भगत के साथ गया हुआ है।. …..

कुछ देर इंतजार करने के बाद जब उसका पुत्र आया तो उसके हाथ में सिगरेट की बहुत सारी डिब्बी थी। यह देख उसने अपने पुत्र को डाटा और फिर अमित भगत व सुमित भगत से कहा कि उन्होंने उसके पुत्र से सामान क्यों मंगवाया। यह सुनते ही दोनों भाई भड़क गए और गालीगलौज करने लगे।। ….

विरोध करने पर उन्होंने उसे और उसके पुत्र के बाल पकड़कर मारपीट की। उसने पुलिस के 112 पर कॉल करने की कोशिश तो सुमित की पत्नी ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। सोनू देवी ने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।. …

See also  संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जली एक विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम