दुकानें आवंटित नहीं किये जाने के विरोध में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने धरना दिया। ..

खबरें शेयर करें

रामपुर रोड पर नवनिर्मित अनाज मंडी में आढ़तियों को दुकानें आवंटित नहीं किये जाने के विरोध में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने गुरूवार को मण्डी समिति बिगवाड़ा परिसर में समर्थकों के साथ धरना देकर विरोध प्रकट किया।,…

धरना स्थल पर विधायक ठुकराल ने कहा कि अपने विधायक काल के दौरान उन्होंने आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज की भूमि का हस्तांतरण कराकर गल्ला व्यवसायियों की मांग पर चार वर्ष पूर्व इस विशाल अनाज मंडी का निर्माण कराया था। यह मंडी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों के हित में बनाई गई थी,….

ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए बेहतर और सुव्यवस्थित स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज तक आढ़तियों को दुकानों के ब्लॉक आवंटित नहीं किए जा सके, जिसके चलते पूरी मंडी खंडहरनुमा हालत में पहुंच गई है। पूर्व विधायक ने बताया कि मंडी परिसर में जगह-जगह बेतरतीब घास उग आई है और यह क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। आए दिन चोरी-छिपे घटनाएँ हो रही हैं। दुकानों के शटर जंग लग चुके हैं और निर्माण कार्य शुरू होते ही खराब गुणवत्ता के कारण जगह-जगह टूट-फूट के निशान दिखाई दे रहे हैं,…

ठुकराल ने बताया कि मण्डी परिषद 62 दुकानें मंडी समिति को हस्तांतरित कर चुका है लेकिन इसके बावजूद मण्डी समिति दुकानों का आवंटन नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि सभी गल्ला व्यवसायियों और आढ़तियों को बिना किसी सुविधा शुल्क के, पूर्ण पारदर्शिता के साथ दुकानों का आवंटन किया जाए। ठुकराल ने दुकानों का आवंटन जल्द नहीं होने पर मण्डी परिषद कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी,…

See also  पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर से चर्चाओं में फिर से हो गए वायरल हो गये

दोपहर को मण्डी समिति के सचिव विश्व विजय सिंह देव ने ठुकराल से वार्ता की उन्होंने बताया कि जो दुकानें मण्डी समिति को आवंटित की गयी हैं वह पूरी नहीं बनी हैं उनमें अभी काम होना है। काम पूरा होते ही दुकानें आवंटित कर दी जायेंगी। मण्डी सचिव के आश्वासन के बाद ठुकराल ने धरना समाप्त कर दिया,..

इस दौरान ठुकराल के साथ लघु उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, विकास बंसल, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, आनंद शर्मा, ललित सिंह बिष्ट, भुवन गुप्ता, राकेश सिंह, विक्रमजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हीरा सिंह, राजवीर सिंह विर्क, सद्दाम पाशा, सुरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, जयप्रकाश सक्सेना, सत्ता कोली, गोविंद साहनी, कमल देव सोनकर, सुनील चुग आदि भी शामिल रहे।