सरकारी नौकरी:दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 509 पदों पर भर्ती; 12वीं पास को मौका, सैलरी 80 हजार से ज्यादा

खबरें शेयर करें

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के 500 से अधिक पदों पर फॉर्म भरे जाने का ऐलान कर दिया है। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है और 29 सितंबर से ऑनलाइन ssc.gov.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं।

इस भर्ती के तहत पुरुषों के लिए 341 और महिलाओं के लिए 168 पद भरे जाएंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की गई है। फॉर्म में करेक्शन के लिए 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक मौका दिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 12वीं पास
  • उम्मीदवारों को 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग और 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता : हाइट :

  • पुरुष-165 सेमी
  • महिला-157 सेमी

सीना : पुरुषों का सीना 78 सेमी से 82 सेमी 4 सेमी फूलने के बाद होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 25 साल
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • फिजिकल
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी पुरुष : 100 रुपए
  • महिला, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक : नि:शुल्क

सैलरी :

25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न :

पार्ट सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
पार्ट ए जनरल अवेयरनेस 20 20
पार्ट बी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 20 20
पार्ट सी जनरल इंटेलिजेंसी 25 25
पार्ट डी इंग्लिश लैंग्वेज 25 25
पार्ट ई कंप्यूटर फंडामेंटल्स 10 10
टोटल 100 100

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Delhi Police Constable Driver-Male In Delhi Police Examination-2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • सिग्नेचर और अपना लाइव फोटो कैप्चर करें।
  • कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रखें।
See also  BSF Constable Latest Recruitment 2025: 391 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक