आबकारी आयुक्त महोदया के आदेश पर चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत क्षेत्र-03 काशीपुर में संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। अभियान का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया।
पहली कार्रवाई मुरादाबाद–काशीपुर मुख्य मार्ग पर की गई, जहां रोड चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखी क्रेटा कार को घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी में वाहन से ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की 7 पेटियां बरामद हुईं। चालक मुकुल कुमार वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका और पूछताछ में अवैध परिवहन की बात स्वीकार करने पर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में मुकदमा दर्ज किया गया।
दूसरी कार्रवाई ग्राम गिनी में दबिश के दौरान सामने आई, जहां अभियुक्त ठाकुर दास के आवास से 15 बोतल बीयर और 14 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
इस संयुक्त प्रवर्तन अभियान में काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर एवं जनपदीय प्रवर्तन दल की टीमें शामिल रहीं। टीम की लगातार हो रही प्रभावी कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
