कुमाऊं विवि की ओर से खटीमा में प्रवेश का विलंब शुल्क बढ़ाने से आक्रोशित छात्रसंघ पदाधिकारियों और विद्यार्थियों डिग्री कॉलेज के गेट पर तालांबदी कर दी। उन्होंने कॉलेज गेट पर धरना देने के साथ ही विवि प्रशासन का पुतला फूंका। ..

शुक्रवार को कॉलेज गेट पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि कॉलेज में विलंब शुल्क को करीब 50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है जबकि बच्चों को प्रवेश फार्म भरने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। डिग्री कॉलेज में बग्गा चौवन, मझोला समेत दूरस्थ क्षेत्रों के अलावा यूपी सीमांत क्षेत्रों से भी बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं मध्यवर्गीय परिवारों से हैं, उनकी आर्थिक बहुत मजबूत नहीं है. ….
उन्होंने शुल्क को घटाने की मांग की। प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्राचार्य की ओर से समस्याओं को विवि प्रशासन तक पहुंचाकर समाधान करने का आश्वासन देने पर विद्यार्थी शांत हुए। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सोमवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहां पर छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित जोशी, सचिव हिमांशु पासवान, खुशी नेगी, घनश्याम राणा, सचिन सामंत, हेमंत कुमार, नवजोत कौर, शालिनी बोरा आदि रहे।
