गंगापुर रोड स्थित गोल्ज्यू देवता मंदिर परिसर में मेयर विकास शर्मा ने सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर ईंट से नींव रखी। शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शैल परिषद की ओर से स्थापित गोल्ज्यू देवता मंदिर क्षेत्र वासियों की श्रद्धा का केंद्र बन चुका है। मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों के दौरान सामुदायिक भवन की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है।. …

कहा कि शहर के प्रमुख ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और विकास के लिए कार्य कर रहा है।नगर की धार्मिक पहचान को और अधिक सशक्त बनाने की योजना के तहत निगम जल्द ही इंदिरा चौक पर विशाल त्रिशूल स्थापित करने जा रहा है। इसका मॉडल भी तैयार हो चुका है और जल्द इसका काम शुरू होगा। डीडी चौक पर महादेव का डमरू स्थापित किया जाएगा। अन्य प्रमुख चौराहों को भी धार्मिक प्रतीक-चिह्नों से सुसज्जित किया जाएगा। वहां पर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, वार्ड नंबर 12 की पार्षद महेंद्री शर्मा, शैल परिषद के महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडेय, गोपाल पटवाल, डीके दनाई, राजेंद्र बलौदी, संजीव बुधौरी आदि मौजूद रहे।
