रुद्रपुर तेज रफ्तार वाहनों ने ली सिडकुल कर्मी समेत दो लोगों की जान

खबरें शेयर करें

रुद्रपुर में एक ट्रक की टक्कर से 22 वर्षीय भूपेंद्र की मौत हो गई, जबकि खटीमा में एक तेज रफ्तार बाइक ने 55 वर्षीय मनी मोहन को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया

 

जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात रुद्रपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिडकुल कर्मी की मौत हो गई, वहीं खटीमा में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की जान चली गई। 22 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र तुलाराम निवासी बेगमाबाद, बिलासपुर रामपुर यूपी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था।

 

वह शुक्रवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहा था। नैनीताल हाईवे पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के पास पीछे से आए ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र को राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। उधर, खटीमा में 55 वर्षीय मनी मोहन मंडल पुत्र महादेव मंडल निवासी जंगल जोगीठेर शुक्रवार रात नानक सागर से साइकिल पर घरेलू सामान लेकर घर लौट रहे थे।

 

इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मनी मोहन को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र विक्की मंडल, बंटी मंडल, सूरज मंडल और एक पुत्री सदना मंडल को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

See also  उत्तराखंड के डीएम ने यूपी के अफसरों को लगाई फटकार, अतिक्रमण पर कसे पेंच,