उधम सिंह नगर में लाखों की हेरोइन के साथ तस्कर दबोचा

खबरें शेयर करें

देहरादून की एसटीएफ ने उधम सिंह नगर के नानकमता में बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ तस्करी के कई उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड में मामले दर्ज है। देहरादून के एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भूल्लर ने प्रेस को दी जानकारी में बताया कि एसटीएफ की कुमाऊ यूनिट टीम ने नानकमता पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए ड्रग्स Úी देवभूमि अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप की टीम ने शनिवार को नानकमत्ता के प्रतापपुर से एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया

जिसके कब्जे से 151. 17 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद हुई। एसटीएफ की पूछताछ में अभियुक्त बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब सिंह का माजरा थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष ने बताया कि यह हीरोइन नानामता के प्रिंस ने दी थी प्रिंस सिंह की मां सुरेंद्र कौर पर नानावत्ता थाने में हीरोइन तस्करी का मुकदमा दर्ज है। साथी अभियुक्त ने बताया कि उसे पर यूपी के रामपुर के थाना मिल्क उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा थाना गदरपुर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं,

इसलिए वह नानकमता में आकर यह काम कर रहा था। जांच में कई अन्य एड्रेस तस्करों के नाम भी सामने आए हैं जिनपर अलग से कार्रवाई की बात बताई गई है। एस टी एफ ने बिना पल्सर की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विपिन चंद्र जोशी,जगबीर शरण, मनमोहन सिंह,वीरेंद्र चौहान आदि थे।

See also  उधम सिंह नगर में प्रवेश शुल्क बढ़ाने के विरोध में डिग्री कॉलेज में तालाबंदी। ..