सुपरस्टार धर्मेंद्र का पुराना नाता है उत्तराखंड के काशीपुर से

खबरें शेयर करें

बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर सुपरस्टार धर्मेंद्र का काशीपुर से गहरा नाता रहा है। ग्राम पंचायत गढ़ी इंद्रजीत के गांव भोगपुर में आदर्श धाम के सामने धर्मेंद्र के नाम पर 45 एकड़ जमीन थी जिसे वर्ष 1980 में उन्होंने बेच दी थी। इसके बावजूद भी वह समय-समय पर यहां पर आते थे। वर्ष 1984 के बाद से वे यहां पर कभी नहीं आए। अब वह दुनिया छोड़ चुके हैं लेकिन ग्रामीणों के दिलों में उनकी याद हमेशा रहेगी।

ग्राम भोगपुर के ग्रामीण जयपाल ने बताया कि सुपरस्टार धर्मेंद्र परिवार सहित वर्ष 1965 से 1975 के बीच यहां से चले गए थे। गांव में उनकी 45 एकड़ जमीन के बीच फार्म हाउस था। बताया कि धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ यहां रहते थे लेकिन जब वह यहां से मुंबई गए तो परिवार को भी ले गए।,…

करीब 1980 के आसपास उन्होंने अपनी जमीन और फार्म हाउस मोहन सिंह को बेच दिया था। मोहन सिंह भी बाद में कनाडा जाकर बस गए। वर्तमान में जमीन और फार्म हाउस उनके बेटे अवतार सिंह के नाम पर है हालांकि वह भी कनाडा में ही रहते हैं। इस समय उनका केयर टेकर कन्हैया लाल जमीन और फार्म हाउस की देखरेख करता है।,…

1984 में आए थे फार्म हाउस पर
ग्राम पंचायत गढ़ी इंद्रजीत के प्रधान अजयपाल के अनुसार, उनकी उम्र ज्यादा तो नहीं है फिर भी गांव के बुजुर्गों से सुपरस्टार धर्मेंद्र के बारे में काफी कुछ सुना है। 1984 में नैनीताल में फिल्म हुकूमत की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र आए थे तभी उन्हें उनके पिता के दोस्त की मौत की सूचना मिली तब वो यहां पर आए थे और एक रात रुकने के बाद चले गए थे।,….

See also  गेस्ट हाउस में किशोरी संग पकड़ा गया मुस्लिम युवक, मोबाइल में मिले हिंदू युवतियों के अश्लील फोटो

फार्म हाउस के इंटीरियर में नहीं किया बदलाव
फार्म हाउस के केयरटेकर कन्हैया लाल ने बताया कि जिस फार्म हाउस में सुपरस्टार धर्मेंद्र रहते थे उसके इंटीरियर में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया। फार्म हाउस को 50 साल से ज्यादा हो गया है। हर साल रंगरोगन किया जाता है। फार्म हाउस के पिछले हिस्से में केवल एक हट बनाया है। गांव के लोगों में आज भी धर्मेंद्र की यादें ताजा हैं।,…