चंपावत में कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का दारोगा को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक, अग्निवीर जवान के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, जहाँ पाटी थाना प्रभारी से उनकी बहस हो गई। विधायक ने दारोगा को उंगली उठाने पर धमकाया और कहा कि ‘यह काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा।’ बाद में सीओ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
कभी सत्तापक्ष तो कभी मुख्यमंत्री की प्रशंसा कर फ्रेम में रहने वाले लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी एक बार फिर चर्चा में हैं।
इस बार विधायक दारोगा को सार्वजनिक रूप से धमकाते दिख रहे हैं। गुस्से से विधायक यहां तक कह जाते हैं ‘ये काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा।’ सोमवार की यह वीडियो पाटी ब्लाक के खरही श्मशान घाट के पास की है।
विधायक अधिकारी जम्मू-कश्मीर स्थित अग्रिम चौकी पर संदिग्ध परिस्थिति में चली गोली से मारे गए अग्निवीर जवान दीपक सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। दारोगा भी वहीं ड्यूटी पर थे।
सड़क किनारे जवान की पार्थिव देह को वाहन से उतारकर घाट तक ले जाने की तैयारी थी। तभी ड्यूटी दे रहे पाटी थाना प्रभारी एसओ बिपुल जोशी व विधायक में बहस हो गई। किसी ने वीडियो बना लिया।

वायरल वीडियो में विधायक कह रहे हैं ‘मैं छोटी आवाज में बात कर रहा हूं। तू बड़ी आवाज में बात कर रहा है। तुझे तमीज होना चाहिए। कौन हूं मैं। ये काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा। समझ रहा है तू।’ तभी कोई और कहता है ‘वो भी अंगुली उठाकर बात कर रहा है।’
