कनखल थाना क्षेत्र के लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें पासपोर्ट बनवाने जा रहे दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मारे गए युवकों की पहचान साकिब (21 वर्ष) और वासिक (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कटारपुर गांव के निवासी थे. दोनों भाई बाइक से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक दोनों भाई गुरुवार सुबह पासपोर्ट संबंधी कार्य के लिए घर से निकले थे,…

जैसे ही वे जियापोता गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और तभी पीछे से तेज गति से आ रहा एक डंपर दोनों भाइयों के ऊपर चढ़ गया। डंपर की चपेट में आते ही दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,….
घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया,….
कनखल थाने में तैनात एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों भाइयों की मौत की खबर से कटारपुर गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है,…
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना में लापरवाही किसकी थी। सड़क हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों और भारी ट्रैफिक के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं,…
