750 करोड़ रूपए की वजह से हुआ विनय त्यागी का मर्डर

खबरें शेयर करें

24 दिसंबर की रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए गए गोलीबारी से जख्मी कुख्यात विनय त्यागी की 27 दिसंबर को मौत हो गई. अब मृतक विनय त्यागी की बहन सीमा त्यागी और बेटी ने कई आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं. विनय त्यागी की बहन ने इस पूरे मामले में करोड़ों की काली कमाई के राज की बात बताई है,…

एम्स ऋषिकेश में विनय त्यागी की बहन सीमा त्यागी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विनय त्यागी एक ठेकेदार की 750 करोड़ रुपए की काली कमाई का राज जानता था. यह रकम देहरादून के डॉक्टर के घर रखी हुई थी. ये जानकारी विनय ईडी को देना चाहता था. ऐसे में जब यह बात ठेकेदार को पता चली तो उसने डॉक्टर के माध्यम से उसे चोरी में जेल भिजवा दिया. यह राज कभी न खुले, इसके लिए विनय त्यागी को खत्म करने की योजना बनाई गई थी,…

सीमा त्यागी ने आरोप लगाया कि इस घटना की साजिश एक ठेकेदार ने रची है. ठेकेदार के घर छापा पड़ने वाला था. इससे पहले ही उसने अपनी 750 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य जेवरात देहरादून के एक डॉक्टर के घर छिपा दिए. डॉक्टर और विनय अच्छे दोस्त हैं. विनय त्यागी को भी इस रकम का पता चल गया था कि यह ठेकेदार की रकम है, जिसे उसने छिपाकर यहां रखा है. विनय त्यागी की पत्नी चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में ठेकेदार ने विनय त्यागी को खूब परेशान किया था. इस बात से विनय त्यागी भी उससे रंजिश रखता था और बदला लेना चाहता था. इसी बदले की भावना से विनय त्यागी ने तय किया था कि वह इस रकम की जानकारी ईडी को दे देगा,…

See also  उधम सिंह नगर गर्भ में पल रही बेटी को मारकर अस्पताल से लौट रही मां की कर दी हत्या, पांच लोगों पर केस दर्ज

एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार, विनय त्यागी सितंबर 2025 में नेहरू कॉलोनी में अपने डॉक्टर दोस्त के घर पर था. इस बीच 15 सितंबर को उस डॉक्टर दोस्त ने ही विनय त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि उसने उनकी कार से कैश और ज्वेलरी से भरा बैग चोरी किया है. पुलिस ने तत्काल मामले में मुकदमा दर्ज किया और 29 सितंबर को विनय त्यागी को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया,…