नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो में वांछित अपराधी विवेकदास गिरफ्तार

खबरें शेयर करें
पुलिस टीम द्वारा 2000 किलोमीटर तक लगातार पीछा कर कई राज्यों में दबिश देकर, मोबाइल सर्विलांस व तकनीकी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस कर अयोध्या (उ0प्र0) से पश्चिम बंगाल तक पीछा किया गया, अंततः रामपुर हेलवारा पोस्ट-सरारासी, निर्माणाधीन एनएच, अयोध्या के पास से दबोचा गया,…
दिनांक 19/05/2025 को वादी की तहरीर के आधार पर नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में मु0 FIR संख्या 132/2025, धारा 137(2) BNS अंतर्गत अभियुक्त विवेक दास, निवासी ग्राम पिपलिया नम्बर-01, थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल पीड़िता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के सख़्त निर्देश दिए गए थे,…
वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अभियुक्त पर ₹10,000/- का इनाम घोषित किया गया। कोतवाली गदरपुर पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस की। अयोध्या से फरार होकर पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश बॉर्डर क्षेत्र में छिपने के प्रयास के बावजूद पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर अभियुक्त को 27/12/2025 को गिरफ्तार कर लिया,…
See also  राशन कार्ड धारक हो जाएं सावधान! गरीबों का हक मारा तो होगी कार्रवाई,